इथोस के शेयर निर्गम मूल्य से छह फीसदी गिरावट के साथ सूचीबद्ध

इथोस के शेयर निर्गम मूल्य से छह फीसदी गिरावट के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - May 30, 2022 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) लग्जरी घड़ी विक्रेता कंपनी इथोस लिमिटेड के शेयर सोमवार को अपने निर्गम मूल्य 878 रुपये के मुकाबले छह फीसदी की गिरावट के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुए।

बीएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 5.46 फीसदी की गिरावट लेकर 830 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ, फिर यह और टूटकर 796.80 पर आ गया जो 9.24 फीसदी की गिरावट दर्शाता है।

एनएसई पर यह छह फीसदी की गिरावट के साथ 825 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

इथोस के आईपीओ को 20 मई को 1.04 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी ने आईपीओ के तहत 375 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए और 11,08,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की।

इथोस ने अपने 472 करोड़ रुपये के निर्गम के लिए मूल्य दायरा 836-878 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

भाषा

मानसी

मानसी