नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को कारोबार के पहले दिन 701 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 18 प्रतिशत से अधिक बढ़त में रहा।
बीएसई में शेयर 18.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 832 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार दौरान यह 22.67 प्रतिशत बढ़कर 859.95 रुपये पर पहुंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 18.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 828.45 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में कंपनी का शेयर 17.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 826 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 17.98 प्रतिशत की तेजी के साथ 827.10 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,714.58 करोड़ रुपये रहा।
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन 10.67 गुना अभिदान मिला था।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 665-701 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण