ट्रंप को कोरोना संक्रमण की खबर के बाद शेयरों में गिरावट, कच्चा तेल फिसला

ट्रंप को कोरोना संक्रमण की खबर के बाद शेयरों में गिरावट, कच्चा तेल फिसला

ट्रंप को कोरोना संक्रमण की खबर के बाद शेयरों में गिरावट, कच्चा तेल फिसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: October 2, 2020 6:58 am IST

वाशिंगटन, दो अक्टूबर (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप को कोविड-19 संक्रमण की खबरों के बाद अमेरिका शेयरों के वायदा कारोबार और एशियाई बाजारों में गिरावट आई।

एसएंडपी 500 और डाउ इंडस्ट्रियल्स के वायदा अनुबंधों दोनों में 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी फिसल गए।

ट्रंप ने ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे पहले व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी होप हिक्स इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे। हिक्स इस सप्ताह कई बार राष्ट्रपति के साथ यात्रा कर चुके हैं।

 ⁠

एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग के हैंगसेंग शुक्रवार को बंद थे। जापान का निक्की शुरुआती लाभ गंवाकर 0.8 प्रतिशत के नुकसान से 22,999.75 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 एक प्रतिशत टूटकर 5,815.90 अंक पर आ गया। सिंगापुर, थाइलैंड और इंडोनेशिया के बाजारों में भी गिरावट आई।

एपी अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में