नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) सुविधाजनक कार्यस्थलों की बढ़ती मांग के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए साझा कार्यस्थल परिचालकों ने 2024 के दौरान श्रेणी-ए के 1.25 करोड़ वर्ग फुट स्थान किराए पर लिया।
कोलियर्स इंडिया ने बताया कि यह आंकड़ा सालाना आधार पर 44 प्रतिशत अधिक है।
इन परिचालकों ने कॉरपोरेट ग्राहकों को आगे किराये पर देने के लिए 2023 में 87 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थान लिया था।
कुल सकल कार्यालय स्थान पट्टे में साझा कार्यस्थल परिचालकों की हिस्सेदारी लगभग 20 प्रतिशत थी। इन आकंड़ों पर टिप्पणी करते हुए, बीएचआईवीई वर्कस्पेस के संस्थापक और सीईओ शेष राव पापलीकर ने कहा, ”2025 में साझा कार्यस्थल और प्रबंधित कार्यालय स्थान की मांग में उछाल आने वाला है। ऐसा इसलिए है क्योंकि व्यवसाय तेजी, लागत-दक्षता और कर्मचारियों के अनुकूल कार्यस्थल समाधानों को प्राथमिकता देना जारी रखेंगे।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण