शेयरचैट की मूल कंपनी मोहल्ला का घाटा 2024 में घटकर 1,897.63 रुपये पर

शेयरचैट की मूल कंपनी मोहल्ला का घाटा 2024 में घटकर 1,897.63 रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 6, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - January 6, 2025 / 10:25 PM IST

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) घरेलू सोशल मीडिया मंच शेयरचैट की मूल कंपनी मोहल्ला टेक का एकीकृत घाटा वित्त वर्ष 2023-24 में घटकर होकर 1,897.63 करोड़ रुपये रह गया।

कारोबारी खूफिया मंच टोफ्लर ने कंपनी की वित्तीय रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत आधार पर 5,143.42 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया थी।

वित्त वर्ष 2023-24 में इसकी कुल आय सालाना आधार पर चार फीसदी बढ़कर 747.08 करोड़ रुपये हो गई।

मोहल्ला टेक का एकल आधार पर घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 4,064.31 करोड़ रुपये से कम होकर 2023-24 में 1,763.65 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा अजय पाण्डेय

पाण्डेय