मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 196.19 अंक और निफ्टी 71.20 अंक चढ़ा

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 196.19 अंक और निफ्टी 71.20 अंक चढ़ा

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 196.19 अंक और निफ्टी 71.20 अंक चढ़ा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: July 17, 2018 11:11 am IST

मुंबई ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही। सेंसेक्स आज 196.19 अंक अर्थात 0.54% बढ़कर 36,519.96 पर और निफ्टी 71.20 अंक यानि 0.65% बढ़कर 11,008.05 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट रही। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 2.14%  और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.12% की गिरावट निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 2.33% तक गिरकर बंद हुआ

 ⁠

यह भी पढ़ें :  सोना 100 रुपए टूट कर 6 महीने के निचले स्तर पर, चांदी 130 रुपए फिसली

वहीं आज बैंक, फार्मा, ऑटो, मेटल, आईटी शेयरों में बढ़त नजर आई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 328 अंक बढ़कर 27008 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी ऑटो में 1.20%, निफ्टी मेटल में 1.72%, निफ्टी आईटी में 0.01% की बढ़त रही।

कारोबारी सत्र में टॉप गेनर्स एचपीसीएल, ऐक्सिस बैंक, हिंडाल्को, एसबीआई, बीपीसीएल, सन फार्मा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स रहे। वहीं लूजर शेयर्स में एचयूएल, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, डॉ रेड्डी लैब्स, आइशर मोटर्स, आईटीसी, इन्फोसिस के शेयर्स रहे।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में