शापूरजी पालोनजी समूह ने मुंबई में 455 करोड़ रुपये में 1,820 वर्ग मीटर जमीन बेची

शापूरजी पालोनजी समूह ने मुंबई में 455 करोड़ रुपये में 1,820 वर्ग मीटर जमीन बेची

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 07:01 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 07:01 PM IST

मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) शापूरजी पालोनजी समूह की इकाई शापूरजी पालोनजी ग्वालियर प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के जुहू इलाके में 455 करोड़ रुपये में 1,820 वर्ग मीटर जमीन बेची है। संपत्ति सलाहकार स्कवायर यार्ड्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ‘अग्रवाल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के जुहू इलाके में 455 करोड़ रुपये मूल्य का एक भूखंड खरीदा है।’

यह भूखंड शापूरजी पालोनजी ग्वालियर प्राइवेट लिमिटेड से खरीदा गया है। शापूरजी पालोनजी समूह निर्माण और इंजीनियरिंग, बुनियादी ढांचा, रियल एस्टेट, ऊर्जा और कपड़ा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत है।

पंजीकरण दस्तावेज़ के अनुसार, भूमि का यह टुकड़ा लगभग 1,819.90 वर्ग मीटर (19,589.22 वर्ग फुट) क्षेत्र में फैला हुआ है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय