वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए कई एसआरओ को मंजूरी दी जाएगीः दास

वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए कई एसआरओ को मंजूरी दी जाएगीः दास

  •  
  • Publish Date - August 28, 2024 / 09:18 PM IST,
    Updated On - August 28, 2024 / 09:18 PM IST

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) क्षेत्र के लिए कम-से-कम दो उद्योग निकायों को स्व-नियामकीय संगठन (एसआरओ) के तौर पर संचालन की मंजूरी देगा।

दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने एसआरओ के तौर पर काम करने के लिए फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज्यूमर एम्पावरमेंट (फेस) को मंजूरी दे दी है क्योंकि यह सभी जरूरतों को पूरा करता है।

उन्होंने कहा कि एसआरओ के लिए आवेदन करने वाले दो अन्य संगठनों पर भी विचार किया जा रहा है।

दास ने ‘ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ में शामिल होने के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीन आवेदन आए हैं। हम कई के बारे में गौर कर रहे हैं। मुझे लगता है कि इस समय शायद दो-तीन एसआरओ पर्याप्त होने चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि तीनों निकायों ने अलग-अलग समय पर एसआरओ लाइसेंस के लिए आवेदन किया था और केंद्रीय बैंक सभी आवेदनों पर विचार कर रहा है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय