रणनीतिक पुनर्गठन के तहत वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने इस्तीफा दिया: स्पाइसजेट

रणनीतिक पुनर्गठन के तहत वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने इस्तीफा दिया: स्पाइसजेट

रणनीतिक पुनर्गठन के तहत वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने इस्तीफा दिया: स्पाइसजेट
Modified Date: March 12, 2024 / 11:56 am IST
Published Date: March 12, 2024 11:56 am IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि एयरलाइन में रणनीतिक पुनर्गठन के तहत उसके वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एयरलाइन के मुख्य परिचालन अधिकारी अरुण कश्यप और मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने अपना इस्तीफा दे दिया है।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ”स्पाइसजेट के रणनीतिक पुनर्गठन के तहत मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी सहित वाणिज्यिक दल के कई सदस्यों ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।”

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि हाल में पूंजी जुटाने के साथ ही कंपनी पिछले सभी विवादों के समाधान की प्रक्रिया तेज कर रही है और राजस्व तथा यात्रियों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि हो रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में