सर्टस कैपिटल ने एमएमआर में दो आवास परियोजनाओं में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया

सर्टस कैपिटल ने एमएमआर में दो आवास परियोजनाओं में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया

  •  
  • Publish Date - October 31, 2024 / 03:44 PM IST,
    Updated On - October 31, 2024 / 03:44 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) सर्टस कैपिटल ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में दो आवासीय परियोजनाओं में 150 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

सर्टस कैपिटल ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि इन परियोजनाओं की कुल बिक्री क्षमता 750 करोड़ रुपये से अधिक है और इन्हें अनुभवी रियल एस्टेट डेवलपर, जेएसबी ग्रुप और डायनामिक्स ग्रुप द्वारा विकसित किया जा रहा है।

सर्टस कैपिटल एंड अर्न्स्ट.मी के संस्थापक आशीष खंडेलिया ने कहा, “ये निवेश पहली श्रेणी के शहरों में उच्च-संभावित परियोजनाओं में अनुभवी डेवलपर का समर्थन करने की हमारी रणनीति के अनुरूप हैं। ऐसा करके, हम रियल एस्टेट से शुरू करके एक व्यापक उच्च-उपज, बॉन्ड बाजार के विकास में भी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।”

तीन वर्ष से भी कम समय में, सर्टस कैपिटल ने अपने सुरक्षित कर्ज मंच अर्नेस्ट.मी के लिए नौ सौदे पूरे कर लिए हैं और निर्धारित परिपक्वता से पहले ही निवेशकों को 15 प्रतिशत + शुद्ध रिटर्न पर दो सौदों से पूरी तरह बाहर निकल गया है।

कंपनी ने मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों में परियोजनाओं को वित्तपोषित किया है और बेंगलुरु और हैदराबाद में रियल एस्टेट निवेश के अवसरों का सक्रिय रूप से मूल्यांकन कर रही है।

भाषा अनुराग

अनुराग