सीक्वेंट साइंटिफिक और वियाश लाइफसाइंसेज ने विलय समझौते पर किए हस्ताक्षर |

सीक्वेंट साइंटिफिक और वियाश लाइफसाइंसेज ने विलय समझौते पर किए हस्ताक्षर

सीक्वेंट साइंटिफिक और वियाश लाइफसाइंसेज ने विलय समझौते पर किए हस्ताक्षर

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 01:25 PM IST, Published Date : September 27, 2024/1:25 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) सीक्वेंट साइंटिफिक और वियाश लाइफसाइंसेज ने शुक्रवार को विलय की घोषणा की। इस कदम का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर पशु स्वास्थ्य बाजार में नेतृत्व हासिल करना है।

कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा, वियाश की परिचालन क्षमताओं के साथ विलय से संयुक्त इकाई का आकार महत्वपूर्ण रूप से बढ़ेगा। इसकी अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) क्षमताओं में वृद्धि होगी, इसकी आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी तथा संयुक्त इकाई उच्च वृद्धि वाले औषधि बाजारों में अग्रणी बनने की स्थिति में होगी।

सीक्वेंट के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजाराम नारायणन ने कहा, ‘‘ हमारा मानना ​​है कि आने वाले समय में अपने ग्राहकों को विशिष्ट मूल्य प्रदान करना जारी रखने के लिए, हमारे लिए अपने उत्पाद विकास और अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को बढ़ाना आवश्यक है ताकि हम जो बाजार अवसर देख रहे हैं उसका लाभ उठा सकें और पशु स्वास्थ्य बाजार में अपना नेतृत्व कायम कर सकें।’’

वियाश के चेयरमैन एवं सीईओ हरिबाबू ने कहा, ‘‘ यह विलय दो पूरक व्यवसायों को एक साथ लाता है जो नवाचार, परिचालन उत्कृष्टता और हमारे ग्राहकों को विश्व स्तरीय समाधान प्रदान करने की साझा प्रतिबद्धता रखते हैं।’’

योजना के प्रभावी होने पर अदला-बदली अनुपात के आधार पर वियाश के शेयरधारकों को वियाश के प्रत्येक 100 शेयर के बदले सेक्वेंट 56 शेयर मिलेंगे।

इस प्रकार जारी किए गए सीक्वेंट के नए शेयर को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers