मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ गया। निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला।
इसके अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 498.58 अंक यानी 0.64 प्रतिशत चढ़कर 78,540.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 876.53 अंक तक चढ़ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 165.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,753.45 अंक पर बंद हुआ।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘हाल की बिकवाली के बाद भारतीय बाजार ने उम्मीद दिखायी है। अपेक्षा से कम अमेरिकी पीसीई (व्यक्तिगत खपत व्यय) आंकड़े ने ब्याज दर से संबंधित क्षेत्रों में निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। चौतरफा लिखाली देखी गई। इस्पात आयात करों में वृद्धि की आशंका से धातु क्षेत्र को विशेष रूप से लाभ हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सकारात्मक बाजार धारणा होने के बावजूद बाजार को गति देने वाले नये संकेतकों के अभाव और त्योहार तथा छुट्टियों के कारण अल्पकालिक दृष्टिकोण हल्का रह सकता है।’’
सेंसेक्स के तीस शेयरों में से आईटीसी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सबसे अधिक लाभ में रहे।
दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में जोमैटो, मारुति, नेस्ले, एचसीएल टेक, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
मझोली कंपनियों के शेयरों से जुड़ा बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.10 प्रतिशत चढ़ा जबकि छोटी कंपनियों से संबंधित स्मॉलकैप सूचकांक 0.60 प्रतिशत नीचे आया।
प्रभुदास लीलाधर फर्म के प्रमुख (परामर्श) विक्रम कसात ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट पर अंकुश लगा और बाजार सोमवार को बढ़त में रहा। इस लाभ का कारण वित्तीय और आईटी शेयरों में लिवाली है। एचडीएफसी बैंक करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ। अमेरिका में मुद्रास्फीति के कमजोर आंकड़े से धारणा सकारात्मक रही। इससे क्षेत्रीय बाजारों में तेजी रही।’’
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा।
यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी थी।
इससे पहले, पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक टूटा था, जबकि एनएसई निफ्टी 1,180.8 अंक के नुकसान में रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 3,597.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 73.26 डॉलर प्रति बैरल रहा।
बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1,176.46 अंक के नुकसान में रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 364.20 अंक की गिरावट आई थी।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम