साल के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 368 अंक चढ़ा

साल के पहले दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 368 अंक चढ़ा

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 04:25 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 04:25 PM IST

मुंबई, एक जनवरी (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में नये साल के पहले दिन तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स 368 अंक से अधिक बढ़कर बंद हुआ। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में दो दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और यह साल 2025 के पहले दिन 368.40 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 78,507.41 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 617.48 अंक तक उछल गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 98.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,742.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक लाभ में रहे।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टेक महिंद्रा शामिल हैं।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 4,645.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

एशिया और यूरोप के ज्यादातर बाजार नये साल के अवकाश की वजह से बंद रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.64 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 109.12 अंक टूटा था जबकि एनएसई निफ्टी में मामूली 0.10 अंक की गिरावट आई थी।

बीते साल 2024 में सेंसेक्स 5,898.75 अंक यानी 8.16 प्रतिशत चढ़ा जबकि निफ्टी में 1,913.4 अंक यानी 8.80 प्रतिशत की तेजी रही।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम