मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुझान के बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), टिकाऊ उपभोक्ता और जिंस शेयरों में खरीदारी आने से बृहस्पतिवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 50 अंकों की तेजी रही।
विश्लेषकों ने कहा कि उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में निवेशकों ने चुनिंदा खंडों को लेकर भरोसा दिखाया। हालांकि बैंकों के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 115.39 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 76,520.38 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 338.55 अंक चढ़कर 76,743.54 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 50 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 23,205.35 पर बंद हुआ।
यह शेयर बाजार में तेजी का लगातार दूसरा दिन रहा। बुधवार को सेंसेक्स 566.63 अंक बढ़कर 76,404.99 अंक और निफ्टी 130.70 अंक बढ़कर 23,155.35 अंक पर बंद हुआ था।
बृहस्पतिवार को सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मास्युटिकल, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, आईटीसी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी रही।
इसके उलट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया और एक्सिस बैंक में गिरावट दर्ज की गई।
जियोजत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘बाजार में अमेरिकी सरकार के फैसलों से वैश्विक व्यापार प्रभावित होने, मुद्रास्फीति तेज होने और मुद्राओं में उतार-चढ़ाव की अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि आगामी बजट से जुड़ी उम्मीदों ने गिरावट के रुझान को थामने का काम किया है।’
नायर ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों में उनका प्रदर्शन तिमाही आधार पर बेहतर नजर आने से चौथी तिमाही भी बेहतर होने की उम्मीदें बढ़ी हैं।
छोटी कंपनियों से जुड़े बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 0.67 प्रतिशत और मझोली कंपनियों के मिडकैप सूचकांक में 1.78 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।
कुल मिलाकर बाजार का दायरा सकारात्मक रहा और बीएसई पर सूचीबद्ध 2,119 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। लेकिन 1,842 शेयरों में गिरावट रही जबकि 106 अन्य अपरिवर्तित रहे।
व्यापक सकारात्मक कारोबार के बीच बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 2,75,359.24 करोड़ रुपये बढ़कर 4,24,63,686.80 करोड़ रुपये हो गया।
स्टॉक्सबॉक्स के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेय रणदिव ने कहा, ‘बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद आईटी शेयरों में लिवाली आने से इसने तेजी पकड़ी। आईटी क्षेत्र को उम्मीद है कि अमेरिका में ट्रंप सरकार एआई ढांचे पर निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहन देंगे।’
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट चढ़कर बंद हुए जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई।
यूरोप के अधिकांश बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही थी।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत बढ़कर 79.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 4,026.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
भाषा प्रेम
प्रेम रमण
रमण