सेंसेक्स में पांच दिनों की गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

सेंसेक्स में पांच दिनों की गिरावट से निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में पांच दिनों से जारी गिरावट से निवेशकों को 16.26 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से बाजार में गिरावट आई है।

बाजार में पांच दिनों से जारी गिरावट से बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 16,26,691.48 करोड़ रुपये घटकर 4,60,89,598.54 करोड़ रुपये पर आ गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुक्रवार को 808.65 अंक यानी 0.98 प्रतिशत फिसलकर 81,688.45 पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 4,147.67 अंक यानी 4.83 प्रतिशत की गिरावट आई है।

भाषा अनुराग रमण

रमण