मुंबई: tata power share price today लोकसभा चुनाव 2024 के बीच शेयर बाजार में ताबड़तोड़ उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बाजार खुलते ही नया इतिहास दर्ज किया गया। सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर 75,525.48 पर पहुंच गया तो दूसरी ओर निफ्टी में भी तगड़ी उछाल देखने को मिली, निफ्टी 15.45 अंक बढ़कर 22,983.10 पर पहुच गया। सेंसेक्स के इस उड़ान में बड़ा योगदान बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक का है।
tata power share price today मिली जानकारी के अनुसार आज बाजार खुलते ही शेयर मार्केट आज रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया है। सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के लेवल पर खुला। निफ्टी भी 36.90 अंकों की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला। हालांकि, इस दौरान 75525 का नया ऑल टाइम हाई पर भी पहुंचा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक नीचे 75292 पर आ गया था।
भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले 9 कारोबारी सेशन के दौरान 70% से अधिक की तेजी आई है। आज 24 मई को भी कंपनी के शेयरों में करीब 14% की और तेजी हुई और इंट्राडे में यह 1,622 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ‘मिनीरत्न’ का दर्जा पाई हुई इस डिफेंस कंपनी का शेयर इस साल अबतक करीब 90% बढ़ चुका है। कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया वह था वह अपने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयरों में विभाजित करेगी यानी स्टॉक स्प्लिट करेगी।
साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को दूसरे दिन तक 1.25…
32 mins ago