सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे |

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 17,800 अंक से नीचे

:   Modified Date:  February 6, 2023 / 10:16 AM IST, Published Date : February 6, 2023/10:16 am IST

मुंबई, छह फरवरी (भाषा) इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूट गया।

कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा रुपये की कमजोरी से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 203.71 अंक या 0.33 प्रतिशत के नुकसान से 60,638.17 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.05 अंक या 0.36 प्रतिशत के नुकसान से 17,790 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत की गिरावट आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक, कोटक बैंक और टीसीएस के शेयर भी नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईटीसी, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त में थे।

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंक या 1.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,841.88 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 243.65 अंक या 1.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,854.05 अंक रहा था।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)