निवेशकों के सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 34 अंक के नुकसान में

निवेशकों के सतर्क रुख के बीच सेंसेक्स 230 अंक टूटा, निफ्टी 34 अंक के नुकसान में

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 04:41 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 04:41 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) अर्थव्यवस्था से जुड़े अहम आंकड़े आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा। बीएसई सेंसेक्स 230 अंक और एनएसई निफ्टी 34 अंक के नुकसान में रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि बैंक, उपयोगिता क्षेत्र और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुझान और विदेशी कोषों की निकासी जारी रहने से भी निवेशकों की धारणा कमजोर हुई।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 230.05 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 81,381.36 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 307.26 अंक गिरकर 81,304.15 अंक के निचले स्तर पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 34.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 24,964.25 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 24,920.05 अंक के निचले स्तर तक भी आया।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक और अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट रही।

दूसरी तरफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस और टाइटन के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

विश्लेषकों ने कहा कि अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ प्रमुख आंकड़ों के इंतजार में निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त पर रहे, जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट आई।

यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। बृहस्पतिवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत गिरकर 78.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,926.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,878.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 144.31 अंक बढ़कर 81,611.41 अंक पर और एनएसई निफ्टी 16.50 अंक चढ़कर 24,998.45 अंक पर बंद हुआ था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय