रिलायंस में बिकवाली, खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से सेंसेक्स 153 अंक गिरा

रिलायंस में बिकवाली, खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से सेंसेक्स 153 अंक गिरा

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 04:18 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 04:18 PM IST

मुंबई, 15 अक्टूबर (भाषा) दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बिकवाली और सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति के नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 153 अंक और निफ्टी 70 अंक के नुकसान में रहा।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 152.93 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 337.48 अंक गिरकर 81,635.57 के निचले स्तर पर आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 70.60 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत गिरा है। इस नतीजे का असर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर पड़ा और इसमें बिकवाली देखी गई।

दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये हो गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख रहा।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘ब्रेंट क्रूड की कीमत में आई बड़ी गिरावट भारत के लिए एक सकारात्मक पहलू है लेकिन सितंबर के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का 5.49 प्रतिशत पर पहुंच जाना चिंता की बात है। इससे मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को मुद्रास्फीति को गंभीरता से लेने और नीतिगत दर कटौती को 2025 तक टालने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति दर को नौ महीने के उच्च स्तर 5.49 प्रतिशत पर पहुंचा दिया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 4.71 प्रतिशत गिरकर 73.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की सकारात्मक क्षेत्र में रहे जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए।

यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 3,731.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,278.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 591.69 अंक उछलकर 81,973.05 और एनएसई निफ्टी 163.70 अंक चढ़कर 25,127.95 पर पहुंच गया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण