नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन सोमवार को 13.88 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 582 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 11,84,54,740 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि बिक्री के लिए 85,34,681 ही शेयर रखे गए हैं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 38.34 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 24.48 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 35 प्रतिशत अभिदान मिला।
सेनोर्स फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को एंकर निवेशकों से करीब 261 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
यह आईपीओ 24 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ का कीमत दायरा 372-391 रुपये प्रति शेयर है।
अहमदाबाद स्थित कंपनी का आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों तथा अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा 82.11 करोड़ रुपये मूल्य के 21 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय