वरिष्ठ नौकरशाह राजेश खुल्लर विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

वरिष्ठ नौकरशाह राजेश खुल्लर विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

वरिष्ठ नौकरशाह राजेश खुल्लर विश्वबैंक के कार्यकारी निदेशक नियुक्त
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: September 14, 2020 12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ नौकरशाह राजेश खुल्लर को विश्वबैंक में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय की ओर सोमवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।

खुल्लर 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। अभी वह अपने कैडर राज्य हरियाणा में तैनात हैं। वह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रमुख सचिव हैं।

आदेश में कहा गया है कि खुल्लर इस पद पर तीन साल या अपनी सेवानिवृत्त 31 अगस्त, 2023 तक रहेंगे।

 ⁠

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक अन्य आदेश में कहा गया है कि समीर कुमार खरे को एशियाई विकास बैंक (एडीबी), मनीला में कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। खरे 1989 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अभी वह आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव हैं।

एडीबी में उनकी नियुक्त तीन साल के लिए की गई है।

भाषा अजय

अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में