सेम्बकॉर्प ओडिशा में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी

सेम्बकॉर्प ओडिशा में हरित हाइड्रोजन संयंत्र स्थापित करेगी

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 09:57 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) ओडिशा में हरित हाइड्रोजन उत्पादन सुविधा स्थापित करने की संभावना तलाशने के मकसद से सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार के साथ दो गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सेम्बकॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों- सेम्बकॉर्प ग्रीन हाइड्रोजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसजीएचआईपीएल) और सेम्बकॉर्प डेवलपमेंट लिमिटेड ने सिंगापुर के परिवहन मंत्री और दूसरे वित्तमंत्री ची होंग टाट और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

बयान में कहा गया है, ‘‘ओडिशा औद्योगिक संवर्धन और निवेश निगम लिमिटेड के साथ हस्ताक्षरित एमओयू के तहत, एसजीएचआईपीएल हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के लिए एक उत्पादन सुविधा के विकास की संभावना तलाशेगी, जिसकी अनुमानित उत्पादन क्षमता 7,20,000 टन सालाना होगी। ओडिशा में रणनीतिक रूप से स्थित यह सुविधा अपने परिचालन चरण के दौरान 2,000 से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करेगी।’’

वहीं, सेम्बकॉर्प डेवलपमेंट लिमिटेड ने ओडिशा, भारत में एक औद्योगिक पार्क के विकास की संभावना का आकलन करने के लिए ओडिशा औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ये समझौता ज्ञापन सिंगापुर और भारत की सरकारों द्वारा द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए निर्धारित रूपरेखा पर आधारित हैं।’

समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगरत्नम की यात्रा के दौरान हुआ।

भाषा राजेश singaporeराजेश अनुराग रमण

रमण