नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज की शाखा ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी को भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) से 450 मेगावाट पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना का ठेका मिला है।
कंपनी ने बयान में कहा कि निर्माण-स्वामित्व-परिचालन परियोजना पूरे भारत में अंतरराजकीय पारेषण तंत्र (आईएसटीएस) से जुड़ी पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं को विकसित करने के लिए सेकी द्वारा जारी 2गीगावाट बोली का हिस्सा है।
बयान के अनुसार, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली नवीकरणीय सहायक कंपनी ग्रीन इंफ्रा विंड एनर्जी लिमिटेड (जीआईडब्ल्यूईएल) के माध्यम से एसईसीआई से 450 मेगावाट आईएसटीएस से जुड़ी पवन-सौर हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए ठेका मिला है।
परियोजना के पूरा होने पर उत्पन्न बिजली 25 साल के दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के तहत सेकी को बेची जाएगी।
यह परियोजना पीपीए पर हस्ताक्षर होने की तारीख से 24 महीने के भीतर वाणिज्यिक संचालन के लिए तैयार होने की संभावना है और इसे कोष और कर्ज से वित्त पोषित किया जाएगा।
इसके साथ, भारत में सेम्बकॉर्प का सकल नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो 4.2 गीगावाट हो गया है।
भाषा अनुराग
अनुराग