हाइपरप्योर गोदाम में मशरूम पर गलत लेबल लगाने के जिम्मेदार विक्रेता को हटाया गया: जोमैटो सीईओ

हाइपरप्योर गोदाम में मशरूम पर गलत लेबल लगाने के जिम्मेदार विक्रेता को हटाया गया: जोमैटो सीईओ

  •  
  • Publish Date - November 4, 2024 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 4, 2024 / 06:18 PM IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) जोमैटो ने हैदराबाद में हाइपरप्योर गोदाम में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के निरीक्षण के दौरान मशरूम के पैकेट पर गलत पैकिंग तिथि पाये जाने के लिए जिम्मेदार विक्रेता को हटा दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एफएसएसएआई की टीम ने इस गोदाम में निरीक्षण के दौरान कथित तौर पर भविष्य की तारीख वाले मशरूम पाए थे।

गोयल ने स्पष्ट किया कि मशरूम के पैकेट पर गलत पैकिंग तिथि विक्रेता की ओर से मानवीय चूक के कारण हुई थी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘एफएसएसएआई टीम ने पाया कि बटन मशरूम के 90 पैकेट में पैकिंग तिथि गलत थी- हमारी गोदाम टीम को पहले ही इस बारे में पता चल गया था और गुणवत्ता परीक्षण के दौरान इन्हें खारिज कर दिया गया था। ऐसा आमतौर पर नहीं होता है और विक्रेता द्वारा मानवीय भूल के चलते ऐसा हुआ। फिर भी, संबंधित विक्रेता को हमारे डेटाबेस से हटा दिया गया है। हाइपरप्योर में सख्त दिशानिर्देश और तकनीकी प्रणालियां हैं, जिनकी मदद से हमारी टीम ने समय रहते इस गलती की पहचान कर ली थी।”

जोमैटो हाइपरप्योर एक व्यवसाय-से-व्यवसाय (बी2बी) मंच है, जो रेस्तरां, होटल और कैटरर्स को रसोई में इस्तेमाल होने वाले उत्पादों की पेशकश करता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय