नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को उम्मीद जताई कि आत्मनिर्भरता, प्रौद्योगिकी, मजबूत मुद्रा और बुनियादी बिंदुओं पर ध्यान देने जैसे कदम भारत को वर्ष 2047 तक 55 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेंगे।
गोयल ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार पेट्रोल-डीजल चालित वाहनों से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाने और विनिर्माण में गुणवत्ता लाने जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
वह के वी सुब्रमण्यन की किताब ‘भारत@100: एनविजनिंग टुमॉरोज इकोनॉमिक पावरहाउस’ से संबंधित चर्चा में शामिल हो रहे थे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘यह सब सामूहिक रूप से हमारी मदद करेगा। एक मजबूत मुद्रा, अर्थव्यवस्था के मजबूत बुनियादी ढांचा हमें 55 लाख करोड़ की डॉलर की अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने में मदद करेंगे।’
गोयल ने कहा कि ईवी पर जोर देने के साथ उत्पाद, तिलहन, रबर और दालों के आयात में कमी से घरेलू मुद्रा को मजबूती आएगी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)