नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) ने रिलायंस पावर को जारी प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है। अब अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी सेकी की भविष्य की निविदाओं में भाग ले सकेगी।
नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली सेकी ने छह नवंबर को रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को कथित रूप से ‘फर्जी दस्तावेज’ प्रस्तुत करने के लिए तीन साल के लिए अपनी किसी भी निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।
सेकी ने 13 नवंबर को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि उसकी इकाई द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा कराने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने मंगलवार को बयान में कहा, “इस मामले से संबंधित कानूनी कार्यवाही के बाद रिलायंस पावर लिमिटेड को जारी किया गया प्रतिबंध नोटिस तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।”
इसमें कहा गया है कि उक्त कदम के साथ छह नवंबर के नोटिस को संशोधित किया गया है
इस बीच, रिलायंस पावर ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि सेकी के प्रतिबंध नोटिस को वापस लेने के साथ, ‘कंपनी और इसकी अनुषंगी कंपनियां सेकी द्वारा जारी सभी निविदाओं में भाग लेने के लिए पात्र हैं। हालांकि रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड (पूर्व में महाराष्ट्र ऊर्जा उत्पादन लिमिटेड) इसमें शामिल नहीं है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण