नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को सोमवार को शेयर बिक्री के दूसरे दिन 25 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 1,34,32,533 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 34,00,068 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 45 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 13 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
एकीकृत डायग्नोस्टिक श्रृंखला सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 254 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कुल 846 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री तीन दिसंबर को समाप्त होगी। शेयर के लिए मूल्य दायरा 420-441 रुपये प्रति इक्विटी रखा गया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण