नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसईसीआई ने सेल विनिर्माण, आपूर्ति परियोजना के साथ-साथ 400 मेगावाट (एमडब्ल्यूपी) क्षमता के सौर मॉड्यूल के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं।
एसईसीआई ने 14 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, निविदा में घरेलू स्तर पर निर्मित सौर पीवी मॉड्यूल के परीक्षण, पैकिंग तथा परिवहन को भी शामिल किया गया है।
एसईसीआई ने कहा, ऑनलाइन बोलियां जमा करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर दोपहर दो बजे तक है। प्रौद्योगिकी-वाणिज्यिक बोलियां उसी दिन शाम चार बजे खोली जाएंगी।
बोली-पूर्व बैठक 20 नवंबर को निर्धारित की गई है।
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं की नीलामी के लिए केंद्र सरकार की एक नोडल एजेंसी है।
भाषा निहारिका
निहारिका