सेबी ने कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ पर स्पष्टीकरण मांगा
सेबी ने कल्याण ज्वैलर्स के आईपीओ पर स्पष्टीकरण मांगा
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने कल्याण ज्वैलर्स इंडिया के प्रस्तावित प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम को लेकर मर्चेंट बैंकरों से स्पष्टीकरण मांगा है। कल्याण ज्वैलर्स ने पिछले महीने ही 1,750 करोड़ रुपये के अनुमानित सार्वजनिक निर्गम को लेकर मसौदा दस्तावेज दाखिल किये हैं।
कल्याण ज्वैलर्स के मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) के मुताबिक प्रस्तावित आईपीओ में 1,000 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे जबकि 750 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश की जायेगी।
सेबी ने शुक्रवार को कहा कि वह सार्वजनिक निर्गम के लीड मैनेजर से 11 सितंबर को मांगे गये स्पष्टीकरण के जवाब की प्रतीक्षा कर रहा है।
हालांकि, सेबी ने आईपीओ को लेकर क्या स्पष्टीकरण मांगा है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
दस्तावेज में कहा गया है कि आईपीओ से मिलने वाली राशि का इस्तेाल कंपनी के सामान्य कामकाज और कार्यशील पूंजी के लिये किया जायेगा।
कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी. एस. कल्याणरमन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी से 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश करेंगे, वहीं एक अन्य निवेशक हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड इस बिक्री पेशकश में 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री करेंगे।
इस साल जून की समाप्ति तक कल्याण ज्वैलर्स के देशभर में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में कुल मिलाकर 107 शोरूम है। इसके अलावा 30 शोरूम पश्चिम एशिया के देशों में हैं।
एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्किट्स इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्किट्स इस सार्वजनिक निगर्म पेशकश के वैश्विक समन्वयक और बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
भाशा
महाबीर मनोहर
मनोहर

Facebook



