सेबी ने नियामकीय गैर-अनुपालन पर जेएम फाइनेंशियल को चेतावनी जारी की |

सेबी ने नियामकीय गैर-अनुपालन पर जेएम फाइनेंशियल को चेतावनी जारी की

सेबी ने नियामकीय गैर-अनुपालन पर जेएम फाइनेंशियल को चेतावनी जारी की

Edited By :  
Modified Date: January 3, 2025 / 06:45 PM IST
,
Published Date: January 3, 2025 6:45 pm IST

नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) पूंजी बाजार नियामक सेबी ने नियमों का अनुपालन नहीं करने के लिए जेएम फाइनेंशियल को चेतावनी जारी की है।

जेएम फाइनेंशियल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दो जनवरी को पत्र जारी किया है।

इसने कहा, “कंपनी के एक ग्राहक वेस्टर्न कैरियर (इंडिया) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के संबंध में कंपनी को प्रशासनिक चेतावनी जारी की गयी है।”

जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी की वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers