सेबी ने एचडीएफसी बैंक को चेतावनी पत्र जारी किया

सेबी ने एचडीएफसी बैंक को चेतावनी पत्र जारी किया

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।

एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को नियामकीय सूचना में कहा कि यह बैंक द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों के अपने आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संबंध में है, जिससे सेबी के कुछ प्रावधानों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘उक्त चेतावनी पत्र में सेबी (मर्चेंट बैंकर्स) विनियम, 1992, सेबी (पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और सेबी (भेदिया कारोबार निषेध) विनियम, 2015 के कुछ प्रावधानों का गैर-अनुपालन होने का आरोप लगाया गया है।’’

इसमें कहा गया है कि नौ दिसंबर, 2024 की तारीख वाला प्रशासनिक चेतावनी पत्र बैंक को 11 दिसंबर को प्राप्त हुआ था।

बैंक ने कहा कि वह पत्र में उल्लिखित चिंताओं/निर्देशों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय