फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ को सेबी की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - July 1, 2024 / 08:54 PM IST,
    Updated On - July 1, 2024 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) ऑनलाइन ई-कॉमर्स मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। सेबी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बाजार नियामक के ताजा आंकड़ों के अनुसार, इसके अलावा, तीन और कंपनियों – सास प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस, महाराष्ट्र स्थित गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग और इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स – ने आरंभिक शेयर बिक्री शुरू करने के लिए नियामक की मंजूरी प्राप्त की।

ताजा सूचना के अनुसार, इन कंपनियों ने जनवरी और मई 2024 के बीच सेबी के पास अपने आरंभिक आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। कंपनियों ने 25-28 जून के दौरान नियामक की टिप्पणियां प्राप्त कीं।

सेबी की भाषा में, इसकी टिप्पणियां प्राप्त करने का मतलब सार्वजनिक निर्गम जारी करने की उसकी मंजूरी है।

विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) के अनुसार, पुणे स्थित ब्रेनबीज सॉल्यूशंस का प्रस्तावित आईपीओ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम का संयोजन है। इसमें कुल 1,816 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5.44 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं।

बाजार सूत्रों के अनुसार ब्रेनबीज सॉल्यूशंस ने मई में सेबी के पास प्रारंभिक कागजात फिर से दाखिल किए थे। नियामक ने कंपनी को प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) के अपर्याप्त खुलासे का हवाला देते हुए विवरण पुस्तिका फिर से दाखिल करने का निर्देश दिया था।

यूनीकॉमर्स का निर्गम पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसमें शेयरधारक 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखेंगे।

चूंकि आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए पूरी आय संबंधित शेयरधारकों को जाएगी।

इन कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण