सेबी ने निवेशकों को एक गैर-पंजीकृत इकाई की धोखाधड़ी की गतिविधियों से सतर्क किया

सेबी ने निवेशकों को एक गैर-पंजीकृत इकाई की धोखाधड़ी की गतिविधियों से सतर्क किया

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 12 सितंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बृहस्पतिवार को निवेशकों को एक इकाई, लाजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया द्वारा की गई धोखाधड़ी गतिविधियों के बारे में चेतावनी जारी की।

एक्सचेंज को ‘‘जो हैम्ब्रो’’ नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद यह चेतावनी जारी की है। यह समूह निवेशकों को बाजार के घंटों के बाद रियायती कीमतों पर शेयर खरीदने की पेशकश के साथ लुभाता है। इस समूह ने कथित तौर पर ‘‘सीट ट्रेडिंग अकाउंट’’ की आड़ में खुदरा निवेशकों से पैसे एकत्र किए हैं।

एक्सचेंज ने कहा कि इस समूह में, इकाई – लाजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया – जाली पंजीकरण प्रमाणपत्र का उपयोग करके खुद को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के साथ पंजीकृत स्टॉक ब्रोकर के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत कर रही है।

एनएसई ने बयान में कहा, ‘‘हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि लाजार्ड एसेट मैनेजमेंट इंडिया नाम की कोई भी इकाई सेबी के साथ स्टॉक ब्रोकर के रूप में पंजीकृत नहीं है। व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित जाली सेबी पंजीकरण प्रमाणपत्र पूरी तरह से मनगढ़ंत और अवैध है।’’

ऐसे में एक्सचेंज ने निवेशकों को सावधान किया है और उन्हें सलाह दी है कि वे किसी भी तरह से ऐसे व्यक्तियों या संस्थाओं के साथ लेन-देन न करें। साथ ही, सेबी ने निवेशकों से किसी भी लेन-देन में शामिल होने या फंड ट्रांसफर करने से पहले किसी भी वित्तीय संस्था की साख और नियामकीय स्थिति को सत्यापित करने के लिए कहा।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय