सिंधिया का लक्ष्य 2029 तक डाक विभाग को लाभप्रद बनाना, वित्त मंत्री से धन मांगा

सिंधिया का लक्ष्य 2029 तक डाक विभाग को लाभप्रद बनाना, वित्त मंत्री से धन मांगा

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 07:31 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने डाक विभाग को 2029 तक मुनाफे में लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से धन मांगा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

डाक विभाग (डीओपी) एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में उभरने की योजना पर काम कर रहा है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, “मंत्री (ज्योतिरादित्य सिंधिया) ने भारतीय डाक विभाग के मुनाफे की राह पर चर्चा करने के लिए नयी दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उन्होंने और डाक विभाग की उनकी टीम ने शुक्रवार को वित्त मंत्री के समक्ष अपनी पूंजीगत व्यय मांगें प्रस्तुत कीं, ताकि विभाग को 2029 तक लाभ का केंद्र बनाया जा सके।”

सूत्र ने यह नहीं बताया कि डाक विभाग ने लाभप्रदता की राह तैयार करने के लिए कितना पूंजीगत व्यय मांगा है।

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि डाक विभाग के अधिकारियों ने भारतीय डाक को लाभ कमाने वाली लॉजिस्टिक्स कंपनी बनाने के लिए अपनी पूंजीगत व्यय को लेकर मांगें पेश कीं।

सिंधिया ने इस बात पर जोर दिया कि विभाग का लक्ष्य अधिक ग्राहक अधिग्रहण, ग्राहक प्रतिधारण और परिचालन दक्षता हासिल करना है।

भाषा अनुराग

अनुराग