श्लॉस बैंगलोर, एथर एनर्जी, चार अन्य को आईपीओ लाने की मंजूरी

श्लॉस बैंगलोर, एथर एनर्जी, चार अन्य को आईपीओ लाने की मंजूरी

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 10:21 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 10:21 PM IST

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने लीला पैलेस की मूल कंपनी श्लॉस बैंगलोर, ईवी कंपनी एथर एनर्जी और ओसवाल पंप सहित छह कंपनियों के आईपीओ लाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।

इन छह कंपनियों ने 10 से 23 सितंबर के बीच सेबी के पास अपने मसौदा आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे। उन्हें 23 से 27 दिसंबर को नियामक की टिप्पणियां मिलीं।

जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी मिली है, उनमें आईवैल्यू इंफोसॉल्यूशंस लिमिटेड, क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और फैबटेक टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

सेबी की भाषा में टिप्पणियां मिलने का मतलब सार्वजनिक निर्गम लाने की मंजूरी है।

भाषा अजय पाण्डेय

पाण्डेय