अब सुपर बाइक खरीदने का सपना होगा साकार, SBI की इस स्कीम में हो सकेगा 90 प्रतिशत तक फाइनेंस

SBI की इस स्कीम में हो सकेगा 90 प्रतिशत तक फाइनेंस! SBI Superbike Loan Scheme: Loan Upto 90 Percent for Super bikes

  •  
  • Publish Date - January 21, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली: SBI Superbike Loan Scheme भारत में इन दिनों यंगस्‍टर्स के बीच रेसिंग और सुपर बाइक्स का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय बाजार में तेल की बढ़ती कीमत के बीच एक से एक सुपर बाइक्स मौजूद हैं। कई कंपनियों ने प्रिमियम बाइक्स पेश किए हैं। इनकी डिजाइनिंग, इंजीनिरिंग और बॉटी मटीयिरल भी खास होता है। यही वजह है कि इनकी कीमत ज्‍यादा होती है। लेकिन ज्यादा कीमत होने के चलते लोग ऐसी बाइक्स खरीद नहीं पाते और उनका सपना, सपना ही रह जाता है। लेकिन अब सुपर बाइक खरीदने का आपका सपना पूरा हो सकता है, तो चलिए आपको बताते हैं कैसे होगा सुपर बाइक खरीदने का सपना।

Read More: जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में फूटा कोरोना बम, डीईओ समेत 8 कर्मचारी मिले संक्रमित, मचा हड़कंप 

SBI Superbike Loan Scheme स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सुपर बाइक लोन स्‍कीम (Super Bike Loan Scheme) ऑफर पेश की है। इसमें मिनिमम 2.50 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा। SBI की वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक, SBI Super Bike Loan स्‍कीम के लिए 21-65 साल की उम्र का सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयड, प्रोफेशनल, बिजनेसैन या फर्म के प्रोपराइटर अप्‍लाई कर सकते हैं। इसकी सालाना नेट इनकम 4 लाख रुपए होनी चाहिए. लोन के लिए रिटर्न फाइलिंग होनी चाहिए। इसके अलावा, अगर आप एग्रीकल्‍चर से जुड़े हैं, तो आपको ITR देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन आपकी इनकम 4 लाख रुपए होनी चाहिए। इस खास कैटेगरी के लोन के लिए को-अप्‍लीकेंट के रूप में भी अप्‍लाई किया जा सकता है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, काडर नियमों में परिवर्तन पर जताया विरोध

सुपर बाइक लोन स्‍कीम (SBI super bike loan scheme) के तहत एक्‍सशोरूम कीमत का 85 फीसदी तक लोन मिल जाएगा, 15 फीसदी रकम आपको अपने पास लगानी पड़ेगी। वहीं, SBI सैलरी पैकेज, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल और वेल्‍थ कस्‍टमर्स को 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है।

Read More: मध्यप्रदेश में आज मिले 9630 नए कोरोना मरीज, 4 संक्रमितों ने तोड़ा दम, एक्टिव मरीजों की संख्या 55 हजार के पार 

स्‍कीम में मिनिमम 2.50 लाख रुपए का लोन लेना होगा, इस लोन का रिपेमेंट टेन्‍योर 5 साल है। इसका मतलब कि आपको 5 साल में लोन चुकाना होगा, जहां तक बात लोन के इंटरेस्‍ट रेट की है तो एसबीआई सुपर बाइक लोन के लिए ब्‍याज दर मिनिमम 10.25 फीसदी (1 साल का MCLR+ 3.25%) सालाना होगी। SBI में 1 साल का एमसीएलआर अभी 7 फीसदी है. वहीं, लोन की प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1 फीसदी प्‍लस GST होगी. प्रोसेसिंग फीस 10,000 (+ GST) से ज्‍यादा नहीं हो सकती है।

Read More: Cryptocurrency की कीमतों में आई भारी गिरावट, Bitcoin 39,000 डॉलर से नीचे गिरा तो Ether, Dogecoin भी लुढ़के