SBI FD Rates : क्या आप भी एफडी में निवेश करते हैं तो ये ये खबर आपके लिए बढ़े काम की है। जैसा की आप जानते हैं कि साल खत्म होने में कुछ दिन ही रह गए हैं। ऐसे में साल के खत्म होने से पहले कुछ बैंकों ने फिर से ब्याज दर में की बढ़ोतरी कर अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा पहले ही दे दिया है। एक तरफ जहा कल बैंक ऑफ इंडिया, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। वहीं, अब भारतीय स्टेट बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर एफडी की ब्याज दरें 50 आधार अंक तक बढ़ा दी हैं।
27 दिसंबर 2023 से होगी प्रभावी
SBI की वेबसाइट के अनुसार, FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी 27 दिसंबर 2023 यानी आज से FD पर बढ़ी हुईं दरें लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से अधिक की जमा पर भी FD दरें बढ़ा दी हैं। बता दें कि बैंक ने एक साल से लेकर 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम और पांच साल से लेकर 10 साल को छोड़कर बाकी सभी अवधियों पर दरें बढ़ा दी हैं।
यहां देखें लेटेस्ट एफडी रेट
बैंक ने 7 दिनों से 45 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली जमा पर ब्याज दर 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दी है, जो 50 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। एसबीआई ने 46 दिन से 179 दिन की अवधि पर ब्याज दर 4.50 फीसदी से बढ़ाकर 4.75 फीसदी यानी 25 बेसिस प्वाइंट कर दी है। बैंक ने 180 दिन से 210 दिन की अवधि पर 25 बीपीएस की बढ़ोतरी कर 5.25 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत कर दिया है। 211 दिन से लेकर 1 साल से कम अवधि की मैच्योरिटी वाली FD पर ब्याज दर 5.75 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दी गई है। तीन साल से पांच साल से कम के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दी गई है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की एफडी दरें
वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (BPS) अतिरिक्त मिलेंगे. नवीनतम बढ़ोतरी के बाद, SBI सात दिनों से लेकर दस वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5% तक की दरें प्रदान करेगा। 7 दिन से 45 दिन की अवधि पर ब्याज दर 4%, 46 दिन से 179 दिन 5.25%, 180 दिन से 210 दिन 6.25%, 211 दिन से 1 वर्ष से कम 6.5%, 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम 7.30%, 2 वर्ष से 3 वर्ष से कम 7.50%, 3 वर्ष से 5 वर्ष से कम 7.25, 5 वर्ष और 10 वर्ष तक 7.5% फीसदी बढ़ोतरी की है।