SBI Aadhaar Enrollment: SBI ने करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए शुरू की नई सर्व‍िस, अब बिना पासबुक के ही हो जाएंगे ये सारे काम

SBI Aadhaar Enrollment: SBI ने करोड़ों ग्राहकों के ल‍िए शुरू की नई सर्व‍िस, अब बिना पासबुक के ही हो जाएंगे ये सारे काम

  •  
  • Publish Date - August 26, 2023 / 05:58 PM IST,
    Updated On - August 26, 2023 / 05:58 PM IST

SBI Aadhaar Enrollment: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। बैंक के ग्राहक अपने आधार कार्ड नंबर के जर‍िये विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए नामांकन कर सकते हैं।  बैंक की तरफ से 25 अगस्त को जारी प्रेस नोट में इस बारे में जानकारी दी गई। एसबीआई (SBI) ग्राहकों को सामाज‍िक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण के ल‍िए पासबुक की जरूरत नहीं है। इस सुविधा का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जो किसी सोशल सिक्योरिटी स्कीम में एनरॉल होना चाहते हैं। नई सुविधा ने एसबीआई के ग्राहकों के लिए सोशल सिक्योरिटी स्कीम से जुड़ना आसान और तेज बना दिया है।

Read More: Jobs for ITI and Diploma pass: आईटीआई और डिप्लोमा पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट करें आवेदन 

पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं

चेयरमैन खारा ने नई सुविधा को पेश करते हुए कहा कि इसका लक्ष्य विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पंजीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाना है। बैंक ने बताया कि ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) जैसी योजनाओं में पंजीकरण के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों पर सिर्फ आधार कार्ड ले जाने की जरूरत होगी। ग्राहकों को अब इन कामों के लिए सीएसपी पर पासबुक ले जाने की जरूरत नहीं होगी।

Read More: Tips to Store Sprouts: स्प्राउट्स को लंबे समय तक ऐसे रखें फ्रेश, नहीं आएगी बदबू 

नई सुविधा का उद्देश्य

एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खारा ने कहा कि नई सुविधा का उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा तक पहुंच में आने वाली बाधाओं को दूर करके समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है। इससे सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का दायरा काफी व्यापक होने की उम्मीद है। इन योजनाओं के लाभ के लिए ग्राहकों को कई तरीके के दस्तावेज नामांकन के वक्त देने होते थे, जो अब केवल आधार के जरिए पूरा हो सकेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें