अफ्रीका में व्यापार वित्तपोषण की कमी को पूरा कर रहे एसबीआई, इंडिया एक्जिम बैंक

अफ्रीका में व्यापार वित्तपोषण की कमी को पूरा कर रहे एसबीआई, इंडिया एक्जिम बैंक

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 05:00 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 05:00 PM IST

(फकीर हसन)

जोहान्सबर्ग, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया एक्जिम बैंक अफ्रीकी देशों में व्यापार वित्तपोषण में कमी को पूरा करने में व्यवसायों की मदद कर रहे हैं।

दोनों संगठनों के दक्षिण अफ्रीकी प्रमुखों ने यहां भारत उद्यमी मंच (आईईएफ) को यह जानकारी दी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महावाणिज्यदूत महेश कुमार ने की। उन्होंने कहा, ”हमने भारत के साथ व्यापार या किसी अन्य तरह का व्यवसाय करने वाली सभी कंपनियों को उनकी क्षमता निर्माण में सहायता करने के लिए ऐसा किया।”

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सीईओ आशुतोष कुमार और इंडिया एक्जिम बैंक के जोहान्सबर्ग प्रतिनिधि कार्यालय में स्थानीय प्रतिनिधि श्यामाशीष आचार्य ने भारत और अफ्रीकी महाद्वीप के बीच व्यापार में अपनी सेवाओं के बारे में बताया।

कुमार ने कहा, ”एसबीआई अफ्रीका में भारत के पदचिह्न को मजबूत कर रहा है, और गठजोड़ के जरिये दक्षिण अफ्रीकी बैंकों को वित्त पोषण करके अफ्रीकी व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”

उन्होंने कहा कि बैंक ने पिछले 27 वर्षों से दक्षिण अफ्रीका में नयी पूंजी का निवेश किया है और अपनी कमाई को बनाए रखा है।

कुमार ने कहा कि एसबीआई की पेशकशों में अफ्री-एक्जिम, अफ्रीका वित्त निगम और अन्य बहुपक्षीय संस्थानों को द्विपक्षीय ऋण सुविधाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि एसबीआई अब अफ्रीकी महाद्वीप के 40 से अधिक देशों को बैंक गारंटी आवश्यकताओं के लिए भारतीय कॉरपोरेट की मदद कर रहा है।

आचार्य ने कहा कि व्यापार वित्त अंतर को कम करने के लिए व्यापार सहायता कार्यक्रम (टीएपी) ने साझेदार देशों के साथ भारत की आर्थिक भागीदारी को एकीकृत किया है।

उन्होंने कहा कि इंडिया एक्जिम बैंक 31 अफ्रीकी देशों में काम कर रहा है।

कुमार ने कहा कि एसबीआई और इंडिया एक्जिम बैंक प्रतिस्पर्धी नहीं हैं, बल्कि अपनी गतिविधियों में एक-दूसरे के पूरक हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय