SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तगड़ा जटका दिया है। अपने घर का सापना देख रहे लोगों के लिए बैंक से लोन महंगा पड़ सकता है। क्योंकि SBI ने MCLR रेट में 0.1 पर्सेंट की बढ़ोतरी की है, जिससे लोन लेने वाले उपभोक्ताओं पर EMI का बोझ बढ़ सकता है। इसका मतलब ये कि अब लोन पर ज्यादा ईएमआई चुकाना होगा।
वहीं स्टेट बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, MCLR की नई दर 15 जून से लागू होगी। इस बदलाव के साथ ही एक साल का MCLR रेट बढ़कर 8.75 पर्सेंट हो गया है, जो पहले 8.65 पर्सेंट था। दर में बदलाव के बाद ओवरनाइट MCLR अब 8.00% से बढ़कर 8.10% हो गया है, जबकि एक महीने और तीन महीने का MCLR 8.20 पर्सेंट से बढ़कर 8.30 पर्सेंट हो गया है। छह महीने का MCLR अब 8.55% से बढ़कर 8.65% हो चुका है. इसके अलावा, दो साल का MCLR 8.75% से बढ़कर 8.85% हो गया है और तीन साल का MCLR अब 8.85% से बढ़कर 8.95% हो गया है। इसका मतलब है कि अब आपको हर महीने पहले से ज्यादा लोन पर ईएमआई चुकाना होगा।