नई दिल्ली । जुलाई की शुरुआत के साथ हीकई सारे प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग सेल का सिलसिला शुरू हो गया है। ऑनलाइन वेबसाइट्स पर शॉपिंग सेल आरंभ हो गई हैं। एसबीआई ग्राहक भी एक सेल का फायदा उठा सकते हैं। एसबीआई ग्राहकों के लिए यह सेल बैंक की Yono App पर शुरू की गई है, जहां ग्राहकों को कई ब्रांड्स पर भारी छूट दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी, DA में…
Yono ऐप सेल शुरु हुई
एसबीआई की बैकिंग ऐप्लीकेशन Yono पर ये सेल का फायदा लिया जा सकता है। यह सेल 4 जुलाई से 7 जुलाई तक चलेगी । इस सेल को सुपर सेविंग डेज नाम दिया गया है। इन 4 दिनों में एसबीआई के ग्राहक सेल में सामान खरीद सकते हैं और उन्हें छूट दी जाएगी। इस सेल का फायदा Yono Application के यूजर्स ही उठा सकते हैं और इसमें एसबीआई ग्राहक ही लॉगिन कर सकते हैं।
Save the dates to save on shopping!
YONO Super Saving Days brings exclusive discounts on top brands like Amazon, Apollo 24|7, EMT, OYO, Raymond & Vedantu. Stay tuned!#SuperSavingDays #YONOSBI #YONO pic.twitter.com/8n99IQjoYv
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) March 1, 2021
यह भी पढ़ें- महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा का बड़ा आरोप, कहा- काम करने नहीं दे …
इस तरह उठाएं फायदा
इसके लिए सबसे पहले आपको Yono ऐप्लीकेशन में लॉगिन करें। इसके बाद Shop And order पर क्लिक करें, इसके बाद सुपर सेविंग डेज ऑप्शन पर जाकर आप अपने हिसाब से शॉपिंग कर सकते हैं। एसबीआई बैंक के अनुसार, YONO Super Saving Days में टाइटन पे, अपोलो, ओयो, टाटा क्लिक, वेदांतु जैसे कई ब्रांड्स से शॉपिंग पर बड़ी छूट प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने पर रमन सिंह बोले- तकनीक…
Myntra, Ajio, Flipkart, Jio mart पर सेल
एसबीआई प्लेटफार्म के अलावा अमेजॉन, Myntra, Ajio, Flipkart, Jio mart जैसी कई वेबसाइट्स पर सेल चल रही है। Myntra 3 जुलाई से 8 जुलाई के तक बीच एंड ऑफ रिजन सेल के नाम से सेल चला रहा है, जिसमें 50 से 80 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। Ajio भी अभी ग्राहकों को 50 फीसदी से 90 तक की छूट दी जा रही है, अमेजॉन ने इस बार सेल Small Business Days के नाम से सेल शुरू की है, अमेजॉन पर 70 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।