एसबीआई कार्ड ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड पेश किया

एसबीआई कार्ड ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड पेश किया

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 07:32 PM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 07:32 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) एसबीआई कार्ड ने सिंगापुर एयरलाइंस लि. (एसआईए) के साथ साझेदारी में सोमवार को क्रेडिट कार्ड पेश करने की घोषणा की।

क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड, भारत में सिंगापुर एयरलाइंस का पहला सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को सुपर-प्रीमियम कार्डधारकों की जरुरतों को पूरा करने के हिसाब से तैयार किया गया है। इससे एसआईए ग्रुप के साथ लेन-देन को लेकर कई सुविधाएं दी गयी हैं। ग्रुप में सिंगापुर एयरलाइंस, स्कूट एयरलाइन, क्रिसशॉप डॉट कॉम, क्रिस प्लस लाइफस्टाइल ऐप और पेलागो शामिल हैं।

क्रेडिट कार्ड दो संस्करण- क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड और क्रिसफ्लायर एसबीआई कार्ड एपेक्स में उपलब्ध है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण