एसबीआई ने एमटीएनएल ऋण खाते को फंसा कर्ज बताया

एसबीआई ने एमटीएनएल ऋण खाते को फंसा कर्ज बताया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 10:08 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 10:08 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज में डूबी कंपनी एमटीएनएल के ऋण खातों को 30 जून से किस्तों और ब्याज का भुगतान न करने के कारण कमतर मानक वाला गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घोषित किया है।

सरकारी दूरसंचार कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

एसबीआई ने एक अक्टूबर को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा था कि 30 सितंबर तक एमटीएनएल ऋण खाते पर कुल बकाया 325.52 करोड़ रुपये था।

एमटीएनएल ने कहा, ”एसबीआई ने एक अक्टूबर, 2024 के अपने पत्र के जरिए बताया कि एमटीएनएल के सावधि ऋण खाते संख्या 36726658903 को ब्याज और किस्त का भुगतान न करने के कारण 28 सितंबर, 2024 से एनपीए – कमतर मानक श्रेणी में डाल दिया गया है।”

बैंक उन खातों को एनपीए – कमतर मानक के रूप में वर्गीकृत करते हैं, जिनकी अदायगी न करने की अवधि 12 महीने से कम है और जो बकाया चुकाने की क्षमता रखते हैं।

एसबीआई ने पत्र में कहा कि एमटीएनएल पर 281.62 करोड़ रुपये बकाया हैं, और खाते को नियमित करने के लिए इसे तुरंत चुकाया जाना चाहिए।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण