SBI Account Temporarily Locked Message: नई दिल्ली। अगर आपका अकाउंट एसबीआई में है और आपको अकाउंट के टेंपरेरी रूप से लॉक होने ने संदेश मिल रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि कई एसबीआई ग्राहकों को एक संदेश प्राप्त हुआ है जिसमें दावा किया गया है कि संदिग्ध गतिविधि के कारण ग्राहकों के खातों को अस्थायी रूप से लॉक कर दिया जाएगा। लेकिन यह फर्जी मैसेज स्कैमर्स की ओर से ग्राहकों को भेजे जा रहे हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आया है तो उसका जवाब न दें और इसकी सूचना तुरंत अपने बैंक को दें।
सरकार के आधिकारिक तथ्य-जांचकर्ता, पीआईबी फैक्ट चेक ने एसबीआई ग्राहकों को नकली संदेश के बारे में चेतावनी दी है, कि एसबीआई के नाम से एक नकली संदेश का दावा है कि संदिग्ध गतिविधि के कारण प्राप्तकर्ता का खाता अस्थायी रूप से लॉक कर दिया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर कहा कि अपनी बैंकिंग डिटेल्स साझा करने के लिए ऐसे किसी फर्जी ईमेल/एसएमएस का कभी भी जवाब न दें। ऐसे संदेशों की रिपोर्ट तुरंत report.phishing@sbi.co.in पर करें।
जब आप इस तरह के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो आप अपने बैंक खाते और अपने पर्सनल डेटा में अपना सारा पैसा खोने का जोखिम उठातो हैं। स्कैमर की ओर से आपके फोन या ईमेल-आईडी पर भेजे गए किसी भी लिंक पर क्लिक करने से स्कैमर को आपके खाते तक पहुंचने के लिए आवश्यक डेटा मिलता है।
एसबीआई अपने ग्राहकों को अपनी वेबसाइट पर कभी भी पाठ संदेश के माध्यम से किसी भी पर्सनल जानकारी का खुलासा नहीं करने का निर्देश देता है, जिसमें खाता संख्या, पासवर्ड या सेंसिटिव जानकारी का कोई भी कॉम्बिनेशन शामिल है, जिसे धोखाधड़ी से इस्तेमाल किया जा सकता है।