सात्विक सोलर क्षमता बढ़ाने को 2,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, 1,000 लोगों को देगी नौकरी

सात्विक सोलर क्षमता बढ़ाने को 2,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश, 1,000 लोगों को देगी नौकरी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 04:43 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) सौर उपकरण बनाने वाली सात्विक सोलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत माथुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी सौर मॉड्यूल और सेल विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए दो साल में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही कंपनी 1,000 से अधिक नए लोगों की नियुक्ति करेगी।

घरेलू कंपनी ने 2025-26 तक दो गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) सौर सेल विनिर्माण क्षमता और छह गीगावाट मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

माथुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए दो साल में (2024-25 और 2025-26) में 2,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेंगे। कुल निवेश में से 500 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष में खर्च होंगे जबकि लगभग 1,500 करोड़ रुपये अगले वित्त वर्ष में खर्च किये जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी इसके लिए ओडिशा में भुवनेश्वर के पास नया कारखाना लगा रही है।

कंपनी की वर्तमान में 1.8 गीगावाट की मॉड्यूल विनिर्माण क्षमता है जबकि दो गीगावाट निर्माणधीन है और इसके नवंबर में पूरा हो जाने की उम्मीद है। कंपनी के तीन कारखाने फिलहाल हरियाणा के अंबाला में है।

रोजगार के बारे में पूछे जाने पर माथुर ने कहा, ‘‘हम अगले दो साल में 1,000 से अधिक लोगों को नियुक्त करेंगे। यह नियुक्ति तकनीकी समेत विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी।’’ फिलहाल कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 1,300 है।

उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आने वाने समय में ऊर्जा भंडारण, हरित हाइड्रोजन जैसे क्षेत्रों में कदम रखेगी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बतायी।

माथुर ने कहा कि कंपनी की ऑर्डर बुक लगभग 3,000 करोड़ रुपये का है। उसे हाल ही में एलएंडटी और वेदांता की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सेरेंटिका से 650 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

इस मौके पर सात्विक सोलर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) अबनी झा ने कहा कि कंपनी का राजस्व चालू वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,107 करोड़ रुपये था।

भाषा रमण अजय

अजय