सत्वा समूह का 2024-25 में आवास बिक्री में 85 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य: एमडी विजय अग्रवाल

सत्वा समूह का 2024-25 में आवास बिक्री में 85 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य: एमडी विजय अग्रवाल

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 02:26 PM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 02:26 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) रियल्टी फर्म सत्वा समूह भारत के आवास बाजार को लेकर उत्साहित है और उसने चालू वित्त वर्ष में आवासीय संपत्तियों की बिक्री में 85 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य तय किया है।

कंपनी ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करके पर उसकी कुल बिक्री लगभग 6,500 करोड़ रुपये होगी।

बेंगलुरु स्थित सत्वा समूह ने 2023-24 में 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की।

सत्वा समूह के प्रबंध निदेशक (एमडी) विजय अग्रवाल ने कहा, ”हम आवास की मांग को लेकर बहुत उत्साहित हैं। हम चालू वित्त वर्ष में 6,000-6,500 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का लक्ष्य बना रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि कंपनी अगले तीन वर्षों में आवास, कार्यालय और होटल परियोजनाओं के निर्माण के लिए 12,000-14,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय