सैटिन क्रेडिटकेयर को चालू वित्त वर्ष में ऋण में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

सैटिन क्रेडिटकेयर को चालू वित्त वर्ष में ऋण में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

सैटिन क्रेडिटकेयर को चालू वित्त वर्ष में ऋण में 10-15 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद
Modified Date: April 20, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: April 20, 2025 12:38 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) सूक्ष्म वित्त कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क ने चालू वित्त वर्ष में ऋण में 15 प्रतिशत की ऋण वृद्धि का लक्ष्य रखा है। बेहतर मानसून और ब्याज दरों में कमी की वजह से कंपनी को अपने ऋण में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है।

सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एच पी सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक हमारे पास 11,300 करोड़ रुपये की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां थीं। आगामी वर्ष में हम कारोबार के मामले में और बेहतर स्थिति में होंगे।’’

उन्होंने कहा कि सूक्ष्म वित्त क्षेत्र में दबाव कम हो रहा है और व्यक्तिगत इकाई के आधार पर चीजों को सामान्य होने में एक या दो तिमाहियों का समय लग सकता है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आगे चलकर हमें ऋण में10-15 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है क्योंकि मानसून सामान्य रहने का अनुमान है तथा ब्याज दरों में कमी से हमारे तथा हमारे ग्राहकों के लिए लागत में कमी आ रही है।

कारोबार विस्तार के लिए कोष की जरूरतों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की जरूरतों के लिए हमारे पास एक अच्छी पाइपलाइन है और कंपनी जरूरत पड़ने पर और पूंजी जुटा सकती है।

कंपनी की लघु वित्त बैंक (एसएफबी) बनने की आकांक्षा के बारे में पूछे जाने पर, सिंह ने कहा, ‘‘हम जो भी हासिल करना चाहते हैं, उसे सूक्ष्म वित्त कारोबार और अन्य व्यवसायों के साथ कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क के पास एक आवास वित्त कंपनी है और एमएसएमई कर्ज कारोबार पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक अन्य अनुषंगी कंपनी भी है।

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में