Sariya ka Rate Today: 5000 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हुआ सरिया, सीमेंट का भाव हुआ कम, मकान बना रहे लोगों के लिए गोल्डन चांस

sariya ka rate today raipur per kg: 5000 रुपए प्रति क्विंटल सस्ता हुआ सरिया, सीमेंट का भाव हुआ कम, मकान बना रहे लोगों के लिए गोल्डन चांस

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 02:14 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 02:27 PM IST

रायपुर: sariya ka rate today raipur per kg बारिश का सीजन शुरू होते ही रियल स्टेट कारोबार में मंदी देखने को मिल रहा है। रियल ​स्टेट कारोबार में मंदी आने के साथ ही बाजार ठंडा हो गया है। मंदी के चलते अब घर बनाने के लिए उपयोग होने वाले सामानों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर सरिया और सीमेंट के भाव में ताबड़तोड़ गिरावट देखने को मिली है तो दूसरी ओर रेत के भाव बढ़ गए हैं।

Read More: CG Crime: 10 रुपए के चक्कर में लाखों रुपए गवां बैठा मुंशी, शातिर तरीके से पैसों की भरे बैग लेकर फरार हो गए बदमाश, CCTV में कैद हुई वारदात

sariya ka rate today raipur per kg मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 24 दिनों में सरिया के भाव में 5000 रुपए की गिरावट देखने को मिला है। बात करें सरिया के कीमत की तो यहां सरिया 54000 रुपए टन बिक रहा है। फैक्ट्रियों में सरिया 50,500 रुपये प्रति टन और रिटेल मार्केट में 54,000 रुपये प्रति टन बिका। इससे पहले 17 जून को सरिया रिटेल में 59 हजार रुपये प्रति टन तक बिक रहा था। सरिया की यह कीमत कोराना काल के दौरान थी।

Read More: अभिषेक से अलग हो चुकी हैं ऐश्वर्या राय? Anant Radhika Wedding में बच्चन परिवार से अलग पहुंची आराध्या के साथ

कारोबारियों की मानें तो सरिया के दाम आगामी दिनों में और भी गिर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश आने के बाद से भवन सहित निर्माण कार्यों में ब्रेक लग जाता है। वहीं बिजली की बढ़ी हुई दरों के चलते इनकी उत्पादन लागत भी बढ़ गई है, जिसके कारण उत्पादन में कमी आ रही है। रिया के साथ ही सीमेंट की कीमतों में भी अभी स्थिरता है और रिटेल में 280 से 300 रुपये प्रति बैग बिक रही है।

Read More: CM Mohan Yadav Mumbai Visit:  प्रदेश में निवेश के अवसरों को बढ़ाने CM ने की उद्योगपतियों से चर्चा, कहा-‘मध्यप्रदेश में सभी सेक्टर में निवेश के अनुकूल माहौल”

कारोबारियों का कहना है कि सीमेंट की कीमतों में भी किसी भी प्रकार से तेजी की संभावना नहीं है। अभी बाजार किसी भी प्रकार से तेजी को सपोर्ट नहीं कर रहा है। भवन निर्माण सामग्री में गिरावट के कारण इन दिनों बिल्डर्स कंपनियां भी किसी भी प्रकार से अपने प्रोजेक्टों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कर रही है,बल्कि उपभोक्ताओं को रिझाने आफर की पेशकश कर रही है।

Read More: Rain Alert In CG: प्रदेश के 13 जिलों में गरज-चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो