नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) ग्रामीण स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी वाले सरस आजीविका मेला-2024 ने बुधवार को संपन्न हुए भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईटीटीएफ) में बिक्री के पिछले वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने बताया कि सरस मेले ने भारत सरकार के उपक्रम भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) द्वारा आयोजित 43वें व्यापार मेले में बिक्री के अपने 26 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया आठ करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।
समापन समारोह के दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और राज्य समन्वयकों को भी सम्मानित किया गया।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पंचायती राज मंत्रालय को व्यापार मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘भारत को सशक्त बनाना’ श्रेणी के तहत कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
पंचायती राज मंत्रालय के मंडप का विषय ‘पंचायत विकसित भारत 2047’ था, जिसमें ग्रामीण भारत में जारी डिजिटल परिवर्तन का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया गया।
भाषा खारी मनीषा
मनीषा