नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) वाहन कलपुर्जा बनाने वाली प्रमुख कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह इजरायल की आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में 11 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड (एसएएमआईएल) अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एमएसएसएल कंसॉलिडेटेड इंक के जरिये आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में यह हिस्सेदारी लेगी।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि 4.122 अमेरिकी डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर आरईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में पूरी तरह से चुकता आधार पर 11 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की जाएगी।
आरईई एक ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो विशेष रूप से वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मॉड्यूल और पूर्ण मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म में विभिन्न वाहन घटकों के डिजाइन, विकास और एकीकरण पर काम कर रही है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय